हीमोग्लोबिन कम होने की असली वजह | Hemoglobina Kam Hone Ki Asli Vajah | Boldsky

2021-07-19 88

Deficiency of hemoglobin in women is becoming a common problem. Due to lack of food and nutrients, this problem is growing rapidly in women. A decrease in hemoglobin is a decrease in the amount of iron in the blood. Hemoglobin supplies oxygen to the body. Anemia occurs when the amount of hemoglobin in the blood is low. Hemoglobin plays an important role in the smooth functioning of all the processes of our body. Deficiency of hemoglobin can cause obstruction in many types of physical activities. Lack of hemoglobin can also affect physical and mental health. Let us know what is the cause of hemoglobin deficiency and how to treat it.

महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी होना आम समस्या बनती जा रही है। खान-पान और पोषक तत्वों की कमी होने से महिलाओं में ये परेशानी तेजी से पनप रही है। हीमोग्लोबिन में कमी रक्त में लोहे की मात्रा में कमी को कहते हैं। हीमोग्लोबिन शरीर को ऑक्सीजन की आपूर्ति करता है। रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होने पर एनीमिया होता है। हीमोग्लोबिन हमारे शरीर की सभी प्रक्रियाओं को सुचारू रूप से काम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हीमोग्लोबिन की कमी के कारण कई प्रकार की शारीरिक गतिविधियों में रुकावट पैदा हो सकती है। हीमोग्लोबिन की कमी से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ पर भी असर पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि हीमोग्लोबिन की कमी का कारण क्या है और उसका उपचार कैसे किया जाए।

#HemoglobinKamHoneKiAsliVajah